गिरडीह, जनवरी 25 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। कोड़ाडीह-झारखंडधाम मार्ग के मनगसो कच्ची सड़क के पास सरस्वती पूजा के जुलूस की मनाही को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को शनिवार सुबह दोनों पक्षों के अगुवा लोगों के साथ ख़ोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल, परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार की अगुवाई में सुलझा लिया गया। इस बाबत ग्रामीण सह माले नेता क्यूम अंसारी ने बताया कि मनगसो गांव की मुख्य सड़क पर आने के लिए मेरे समाज के लोगों ने निजी जमीन देकर रास्ता दिया है। पहले जुलूस कभी आया जाया नहीं करता था। जुलूस ले जाने में हमलोगों को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन फूहड़ गाना ओर डीजे का उपयोग लोग नहीं करें। सरस्वती पूजा के कमेटी के लोगों ने बताया कि हमलोग पूर्व में भी उक्त रास्ते से शांति व सौहार्द तरीके जुलूस को लेकर आए गए...