उन्नाव, सितम्बर 5 -- पुरवा। जुलूस में ई रिक्शा पर सवार तमाम छोटे बच्चे इस्लामिक नारे लगाकर खुशी का इजहार कर रहे थे। जब जुलूस मिर्री चौराहा पहुंचा तो रिक्शा में सवार ग्यारह वर्षीय अयान पुत्र निगार निवासी मोहल्ला दलीगढ़ी ई रिक्शा से गिर गया और सिर में चोट लगने से बेहोश हो गया। जुलूस में शामिल तमाम लोग उसे पुरवा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर तपन गुप्ता ने बताया कि बच्चे के सिर पर चोट लग गई थी और नाक से खून निकल रहा था। वह बेहोश अवस्था में लगाया गया था। सिर पर हेड इंजरी होने की संभावना को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...