भदोही, दिसम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार जारी है। जिसका विरोध शहर में गुरुवार को दोपहर में किया गया। हिन्दू संगठनों एवं भाजपा के लोगों ने जुलूस निकाल कर पुलता दहन किया। साथ ही भारत सरकार से पहल की मांग भी। शहर के मेन रोड मर्यादपट्टी हरि मंदिर के पास गुरुवार को दोपहर में तीन बजे एकत्रित होने लगे थे। उसके बाद वहां से जुलूस की शक्ल में अजीमुल्लाह चौराहे पर पहुंचे। जहां पर बांग्लादेश एवं वहां के कट्टरपंथी नेताओं के पुलते को आग के हवाले किया गया। इस दौरान आतंकवाद, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वक्ताओं ने कहा कि पड़ोसी मुल्क में हिन्दुओं को टारगेट करके मारा जा रहा है। जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अशोक जायसव...