अमरोहा, जुलाई 7 -- दस मोहर्रम को या हुसैन-या हुसैन की सदाओं से फिजा गूंज उठी। ताजियों का जुलूस निकालकर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। दस मोहर्रम के जुलूस की शुरुआत नगर के मोहल्ला कटरा से हुई। जुलूस में शामिल युवा हैरतंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। ताजियों को कंधे पर उठाकर चल रहे लोग या हुसैन-या हुसैन की सदाएं बुलंद कर रहे थे। जुलूस मोहल्ला कटरा से अग्रसेन बाजार, हरदेव बाजार, सुभाषनगर, गांधीनगर, जामा मस्जिद, होलीपार्क होता हुआ कर्बला पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान फहीम साबरी, ताज अहमद, कलवा अहमद, अकबर हुसैन, फिरोज मंसूरी आदि मौजूद रहे। वहीं, कस्बा बछरायूं में दस मोहर्रम का जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गो से निकलता हुआ कर्बला पहुंचा। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष अफसर वारसी, सनान आफ़ंदी, शब्बीर अहमद, हनीफ अंसारी, बब्ली चौधरी, रिफाकत हुसैन, व...