फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। डेढ़ माह से आशा बहुयें अपनी मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन कर रही हैं। शुक्रवार को आशा वर्कर ने सीएमओ आफिस से जुलूस निकाला जो फतेहगढ़ के मुख्य बाजार तक पहुंचा। इस दौरान आशाओं ने जोरदार ढंग से नारेबाजी की और अपनी मांगो को पूरा कराये जाने की आवाज उठायी। कहा कि वगैर वेतन हम भूखे हैं, अर्जेंट करो हमारा पेमेंट आदि नारे लगाये गये। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी कई समस्याये हैं जिनका समाधान नही हो रहा है। क्षय रोग कार्यक्रम, पल्स पोलियो, फाइलेरिया, नसबंदी, संचारी रोग नियंत्रण आदि विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए कार्यो का भी भुगतान नही हुआ है। आशा बहुओं ने कहा कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाये। बीमा की सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधा...