भदोही, अगस्त 30 -- भदोही, संवाददाता। अगले माह पांच सितंबर को घोसिया नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। इसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। लोगों से आह्वान किया गया कि जुलूस में डीजे कदापि ना ले जाएं। इसकी सख्त मनाही है। औराई थाना क्षेत्र के घोसिया नगर स्थित एक प्रतिष्ठान में शुक्रवार को अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान नगर में निकलने वाले ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर मंथन करने का काम पदाधिकारियों ने किया। कमेटी ने घोषणा किया कि पांच सितंबर को निकलने वाले जुलूस में डीजे का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस मदरसा जामिया फाजिलीया से सुबह आठ बजे शुरू होगा। शुक्रवार होने के कारण सभी मस्जिदों के इमामों की सहमति से जुमा की नमाज का समय डेढ़ बजे बजे निर्धारित किया गया है। इस मौके पर हाफिज अफताब...