अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एटा चुगी पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर जुलाई 2027 तक बनकर तैयार होगा। 640.61 मीटर लंबे इस फोरलेन फ्लाईओवर के निर्माण के लिए शासन 5627.74 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। निर्माण कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए सर्विस रोड व डायवर्जन मार्ग में आने वाले वृक्षों का पातन वन विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है। विद्युत पोल्स शिफ्टिंग का कार्य शेष है, जिसे शीघ्र पूर्ण कराया जाना है। अधिशासी अभियंता ब्रिज कॉरपोरेशन मोहित कुमार ने बताया कि फ्लाईओवर के दोनों ओर स्थायी सर्विस रोड निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वर्तमान में सर्विस रोड, डायवर्जन मार्ग पर जीएसबी डालकर उसे मोटरेबल बना दिया गया है, जिससे यातायात निर्बाध रूप से संचालित हो रहा है। निर्माण स्थल पर धूल नियंत्रण ...