नई दिल्ली, जून 14 -- Saturn retrograde effect 2025: कर्मफल दाता शनि इस समय मीन राशि में विराजमान हैं। शनि समय-समय पर अपन चाल व स्थिति में बदलाव करते हैं। इस समय शनि मीन राशि में मार्गी चाल चल रहे हैं और 13 जुलाई 2025, रविवार को सुबह 09 बजकर 36 मिनट पर वक्री चाल शुरू करेंगे। शनि की वक्री चाल का अर्थ उलटी चाल से है। शनि कुल 138 दिनों तक वक्री रहने के बाद 28 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे। शनि के वक्री होने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। शनि की उलटी चाल साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित राशियों पर भी असर डालेगी। जानें पंडित नरेंद्र उपाध्याय से वक्री शनि का शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। किन राशियों पर चल रही शनि साढ़ेसाती व ढैय्या- इस समय शनि की साढ़ेसाती मेष, कुंभ व मीन राशि वालों पर प्रभाव है। जबकि सिंह व धनु...