मऊ, जून 17 -- मऊ। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण जुलाई महीने में चलेगा। वहीं, अप्रैल महीने में चलाए गए पहले चरण में 13 हजार बच्चों का नया नामांकन किया गया है। दूसरे चरण के अभियान से पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों से पूछा गया है कि उन्होंने पहले चरण में कितने नए प्रवेश में अपनी भूमिका निभाई थी। जनपद के 1208 परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए नए सत्र में दो चरणों में स्कूल चलो अभियान चलाया जाना है, जिसमें पहले चरण का अभियान अप्रैल महीने में चलाया गया और 13 हजार नए नामांकन कराए गए हैं। दूसरा चरण जुलाई महीने में चलाया जाएगा, जिससे नामांकन कराए जाने के साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक यह भी बताएंगे कि उन्होंने कितने नए प्...