नई दिल्ली, अगस्त 19 -- अगर आप एक स्टाइलिश और किफायती हैचबैक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह अगस्त 2025 आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। फ्रेंच कारमेकर सिट्रोएन (Citroen) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक C3 पर इस महीने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। आइए जरा विस्तार से इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब मारुति की ये कार हो गई और भी बेहतरीन, सेफ्टी फीचर्स में भी हुआ इजाफाक्या है ऑफर? सिट्रोएन (Citroen) की पॉपुलर हैचबैक C3 पर कुल 1.10 लाख तक का बेनिफिट मिल रहा है।इसमें कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस शामिल है। यह ऑफर खासतौर पर C3 Shine वैरिएंट पर उपलब्ध है।सिट्रोएन C3 शाइन क्यों है खास? सिट्रोएन C3 शाइन (Citroen C3 Shine) वैरिएंट में मॉडर्न डिजाइन, आरामदायक केबिन और प्रैक्टिकल फीचर्स मिलते हैं। इसका दम...