हजारीबाग, दिसम्बर 21 -- हजारीबाग प्रतिनिधि जुल जुल सीतागढ़ पहाड़ संरक्षण समिति की ओर से रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सदर उप-प्रमुख रविकांत सिंह उर्फ गोविंद सिंह ने की। इस बैठक में गुरहेत पंचायत, पौंता पंचायत, बैहरी पंचायत एवं सखिया पंचायत के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में आम ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्र की गंभीर सामाजिक स्थिति पर गहन चर्चा की गई। ग्राम सभा के माध्यम से सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सीतागढ़ पहाड़ क्षेत्र में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों को अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संरक्षण समिति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस प्रकार की घटनाएं सामाजिक मर्यादा, कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर सीधा हमला हैं। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ऐसी ...