नोएडा, नवम्बर 18 -- बिजली चोरी प्रकरण में संलिप्त लोगों को राहत एक मुश्त समाधान योजना एक दिसंबर से लागू होगी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का बिजली चोरी के प्रकरण में संलिप्त लोग भी लाभ उठा सकेंगे। ऐसे लोग योजना के तहत कुल जुर्माने पर 40 से 50 प्रतिशत तक छूट प्राप्त कर सकते हैं। उनका बिजली चोरी का प्रकरण भी खत्म हो जाएगा। एक दिसंबर से यह योजना लागू होगी विद्युत निगम बकायेदारों के साथ बिजली चोरी में संलिप्त पाए गए लोगों के लिए भी ओटीएस में छूट लेकर आया है। जिले में ऐसे 14 हजार उपभोक्ता है, जो कि बिजली चोरी के प्रकरण में संलिप्त हैं। इन पर विद्युत निगम ने 90 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया हुआ है। इसमें योजना के तहत पहले चरण में छूट का लाभ उठाने के लिए बिजली चोरों के प्रकरण में संलिप्त लोगों का...