आगरा, अगस्त 28 -- संवत्सरी पंचमी पर्व के शुभ अवसर पर प्रमुख सामाजिक संस्था परम गुरु जैन युवा समिति लोहामंडी ने जुर्माने के अभाव में सजा काट रहे दो बंदियों का जुर्माना जमा कर उन्हें रिहा कराया। सजा पूरी होने के बाद भी यह दोनों बंदी जुर्माने की धनराशि जमा नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा, जेलर नागेश सिंह, राजेश कुमार राय के अलावा समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...