मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- जुमे की नमाज को लेकर जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर रही। डीएम व एसएसपी ने पुलिस फोर्स शहर के खालापार व देहात क्षेत्र में बुढाना में पैदल गश्त किया। नमाज शुरु होने से भी पहले जनपद के सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था। नमाज के दौरान अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा के मद्देनजर सतर्क रहे। यूपी में शुक्रवार को नमाज के लिए सभी जनपदों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए गए थे। शासन के निर्देश पर जनपद में भी पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। शुक्रवार को नमाज शुरु होने से पहले सभी धार्मिक स्थलों पर फोर्स को तैनात कर दिया गया था। डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार ने खालापार व बुढाना थाना क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों ने आमजन ...