मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- बरेली में पिछले दिनों को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को देखते हुए इस बार भी मुरादाबाद में एहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। महानगर की जामा मस्जिद के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। सिविल पुलिस के साथ-साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहे। इसके अलावा शहर की प्रमुख मस्जिदों पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी के चलते नमाज अदा करने पहुंचे लोगों ने भी शांति का संदेश दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिटी सुनीता दहिया व मुगलुपरा थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ जामा मस्जिद इलाके में गश्त करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...