संभल, दिसम्बर 27 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में शासन के निर्देशों की अनदेखी करते हुए तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान तय मानकों से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर का प्रयोग किए जाने पर पुलिस ने मौलाना शोएब और मुतवल्ली फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुमा की नमाज के समय धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दे रही थी, जिससे आसपास के लोगों को असुविधा हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवाज की जांच की। जांच में पाया गया कि लाउडस्पीकर की ध्वनि शासन द्वारा निर्धारित मानकों से अधिक थी। इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्प...