पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भारत सरकार के 11 वर्ष को लोक लुभावन जुमले बाजी और युवा विरोधी करार देते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, आश नारायण चौधरी, मो. अलीमुद्दीन, गौतम वर्मा, जवाहर किशोर, अफरोज खान, अखिलेश कुमार, प्रवेज अंजुम, मोहन झा, रविंद्र सिंह आदि ने कहा कि जब से एनडीए की सरकार भारत में बनी है। तब से बेरोजगारी चरम पर है। बार-बार युवाओं को झूठ का आइना दिखा कर सत्ता में आई सरकार ने ठगने का काम किया है। 11 वर्षों के शासनकाल में महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया जा सका। जिसके कारण मध्य वर्गीय और गरीब लोग की आर्थिक स्थिति चरमरा गई। 11 वर्षों के शासनकाल में युवाओं को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई। प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने का ढ़िंढ़...