रामपुर, दिसम्बर 24 -- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने जिले में अपने संगठन का विस्तार करते हुए जुबैर अहमद सैफी को जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। शहर के जावेद मियां के आवास पर आयोजित एक अहम बैठक में पार्टी ने आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी रणनीति भी स्पष्ट की। जिलाध्यक्ष तारिक रशीद ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर आगामी पंचायत चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी और प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य पद पर अपने प्रत्याशी को खड़ा करेगी। इस मौके पर जावेद मियां, जिया कौसर, नसरीन, नसीम जहां, शहीद, शाकिर अली, मो. आलिम सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...