रांची, अक्टूबर 4 -- तोरपा, प्रतिनिधि। जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष व झामुमो जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने तपकरा में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के सभी पदधारियों व सदस्यों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। जुबेर अहमद ने समिति के सरंक्षक विधायक सुदीप गुड़िया, अध्यक्ष नितीश केसरी, संरक्षक विजय पाढी, चंद्रशेखर गुप्ता, भारती केसरी, रामजी केसरी, ओमप्रकाश चैधरी, नीरज पाढी, बसंत परवार अजय गुप्ता, मोनू केसरी, नितिन चैधरी, राहुल मोहन, दीपक चैधरी, उमेश भगत आदि को सम्मानित किया। इस मौके पर जुबेर अहमद ने कहा कि समिति की ओर से इस वर्ष दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया। उन्होंने कहा सभी त्योहार हमें आपस में मिलजुल कर रहना सीखाता है। विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि पर्व त्योहार से आपसी एकता बढ़ती है। आपसी भाईचारगी व एकता जरूरी है। इससे समाज मजबूत हो...