नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) ने जुबीन गर्ग की मौत मामले में बड़ा बयान दिया है। एसपीएफ के मुताबिक, जांच है और अब तक उन्हें किसी तरह की गड़बड़ी का शक नहीं है। सिंगापुर पुलिस ने कहा कि उनकी जांच के नतीजे सिंगापुर कोरोनर्स एक्ट, 2010 के अनुसार सबमिट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन नतीजों के आधार पर एक और इंक्वायरी की जाएगी, जिस पर सुनवाई जनवरी और फरवरी 2026 में होनी है। यह भी पढ़ें- इस तरह बोलने वाला वह कौन है, बांग्लादेश में भारत विरोधी बयानों पर भड़के थरूर एसपीएफ ने कहा, 'सिंगापुर पुलिस फोर्स जुबीन गर्ग की मौत की परिस्थितियों को लेकर ऑनलाइन अटकलों से अवगत है। भारतीय मीडिया के मुताबिक, भारत में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने 4 लोगों पर गर्ग की हत्या का आरोप लगाया है। यह मामला अभी SPF की जांच के अधीन है, जो सिंगापुर कोरोनर...