नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में असम CID ने उनके कजिन और डीएसपी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। खबर है कि कई दिनों तक चली पूछताछ के बाद संदीपन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। वह घटना के समय जुबिन के साथ सिंगापुर में ही मौजूद थे। 19 सितंबर को सिंगर की याच पार्टी के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद भारत में इस मामले की जांच शुरू हुई थी। जुबिन की पत्नी गरीमा गर्ग का कहना है कि संदीपन पहले कभी विदेश नहीं गया था और इसलिए उसने साथ चलने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सिंगापुर का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, 'जब संदीपन ने जुबिन के साथ जाने की इच्छा जताई...। वह कभी विदेश नहीं गया था। इस बार उसने कहा था कि वह जुबिन के साथ जाना चाहता है और वह उसे साथ ले जाने के लिए खुश था।' गरीमा ने कहा कि वह जानती ...