नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले की जांच कर रही असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि SIT ने सिंगर के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। खास बात है कि संदीपन असम पुलिस में डीएसपी पद पर हैं। वह सिंगर के साथ ही सिंगापुर यात्रा पर गए थे। जुबिन की 1 सितंबर को याच पार्टी के दौरान डूबने के चलते मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में यह 5वीं गिरफ्तारी है। संदीपन भी जुबिन के साथ सिंगापुर गए थे और यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी। खबर है कि वह भी याच पार्टी में थे और घटना के बाद जुबिन से जुड़ी चीजों को भारत लेकर आए थे। अधिकारियों का कहना है कि पांच दिनों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। असम सीआईडी के एसडीजीपी मुन्ना गुप्ता ने कहा है, 'आज हमने पूछताछ के बाद संदीपन को गिरफ्तार किया है। च...