जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- साकची थाना क्षेत्र में जुबली पार्क गेट के सामने शुक्रवार देर रात चोरों ने करीब आधा दर्जन दुकानों में चोरी कर ली। सूचना मिलने पर शनिवार सुबह साकची थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। चोरों ने गैस कटर की मदद से दुकानों के ताले काटे और हजारों रुपये की नकदी के साथ सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की जद में अविनाश कुमार की पान दुकान, सदन केवट की लिट्टी दुकान, बाबू नंद की चाय दुकान, प्रदीप दास की दूध दुकान, विष्णु की पान दुकान और राजा कुमार की मोमोज दुकान शामिल हैं। दुकानदारों के अनुसार, नकदी के अलावा खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान भी चोरी हुआ है। शनिवार सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर घटना का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त तालों और दुकानों का जायजा ल...