मुंगेर, जनवरी 14 -- जमालपुर, एक प्रतिनिधि। जमालपुर के हृदयस्थली एवं अतिव्यस्तम चौक जुबलीवेल पर चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। वाहन चालकों को जहां-तहां वाहन लगाना महंगा पड़ सकता है। मंगलवार को आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने का पहल शुरू किया है। उन्होंने जुबलीवेल चौराहा पर एक महिला सिपाही को तैनात किया है। जो गश्ती करते हुए वाहन चालकों खदेड़ने के साथ-साथ कार्रवाई का सख्त हिदायत देती दिखी। एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने कहा कि जुबलीवेल चौक पर लगी सीसीटीवी से ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। बेवजह वाहन खड़ा करने पर उनकी वाहन को जब्त करने और जुर्माना लेने का भी आदेश दिया गया। गौरतलब है कि बीते दिनों हिन्दुस्तान अखबार ने जुबलीवेल चौक जाम की स्थिति पर जुबलीवेल चौक पर जाम से...