संभल, सितम्बर 17 -- कस्बे में बिना पंजीकरण संचालित हो रहे रैनू जच्चा-बच्चा केन्द्र पर मंगलवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी की। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया। साथ ही अस्पताल संचालक अनिल कुमार के खिलाफ बुधवार को धोखाधड़ी और मेडिकल एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नायब तहसीलदार उदयवीर सिंह और बबराला थाना प्रभारी रोशन सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। जब टीम ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज मांगे तो संचालक कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। इस पर अस्पताल से भारी मात्रा में दवाओं का जखीरा और उपकरण जब्त कर सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के नोडल क्वैक्श अधिकारी डॉ. विरास यादव ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना पुलिस ने ...