संभल, अक्टूबर 4 -- जिले के जुनावई और चन्दौसी क्षेत्रों में हाल ही में हुई तेज बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने इस नुकसान की भरपाई के लिए जिला प्रशासन से फौरन सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। जिला प्रशासन की सक्रियता से कृषि, राजस्व और बीमा कंपनी के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची है और खेत-खेत जाकर फसल क्षति का आकलन कर रही है। अभी सर्वे कार्य जारी है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में जुनावई क्षेत्र में लगभग 15 प्रतिशत फसल क्षति की पुष्टि हुई है। जिला कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि जिले में करीब 13,000 किसानों ने फसल बीमा कराया है। इन किसानों की सूची बीमा कंपनी के पोर्टल से निकाली जा रही है, जिसके आधार पर बीमित किसानों को मुआव...