औरैया, नवम्बर 16 -- दिबियापुर, संवाददाता। थाना दिबियापुर क्षेत्र के गुलरिहा गांव में रविवार सुबह खेत में जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, गांव के कल्लू दुबे अपने ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर जय किशन के खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान गांव का 15 वर्षीय विशाल पुत्र किशन दोहरे उनके साथ खेत पर मौजूद था। जुताई के बीच रोटावेटर में घास फंस गई, जिसे निकालने के लिए विशाल मशीन के पास गया। तभी अचानक ट्रैक्टर चलने से वह रोटावेटर में फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा होते ही खेत में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गांव वालों ने तुरंत परिवा...