लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल स्टेशन से लखीसराय स्टेशन के बीच बने जुगाड़ पुल पर टोटो और ऑटो चालकों की मनमानी के कारण लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। बुधवार को स्थिति उस समय और गंभीर हो गई, जब करीब दो घंटे तक जुगाड़ पुल पर भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण पैदल यात्रियों के साथ-साथ साइकिल और बाइक चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग जरूरी काम से स्टेशन या शहर की ओर जा रहे थे, लेकिन जाम में फंसकर उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। बताया जाता है कि जुगाड़ पुल संकरा होने के कारण यहां भारी वाहनों की आवाजाही पहले से ही जोखिम भरी है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर प्रशासन द्वारा ऑटो के साथ-साथ चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुल के बीच में पोल गाड़ दिया गया है। बावजूद इसके टोटो...