लखीसराय, जून 12 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर परिषद क्षेत्र से गुजर रहे मुख्य एनएच 80 पर स्थित सहारा कार्यालय के समीप बुधवार को जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आकर एक लड़की घायल हो गई। जिसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज एवं आवश्यक जांच किया गया। लड़की की पहचान मोकामा प्रखंड के मालपुर पंचायत स्थित शेरपुर निवासी रिंकू कुमार सिंह की 21 वर्षीय पुत्री जूही कुमारी के रूप में हुई। जानकारी अनुसार लडक़ी सड़क किनारे खड़े आइसक्रीम के चलंत दुकान पर खरीदगी कर रही थी। इसी दौरान एक जुगाड़ गाड़ी पर लदे सामान से ठोकर लगकर वह चोटिल हो गई। बांह में रहे तेज दर्द की स्थिति में एक्सरे किया गया। जिसके रिपोर्ट सामान्य आने बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। आवश्यक इलाज और सलाह बाद उसे घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...