जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- जुगसलाई में सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम अभियान के तहत कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान के नेतृत्व में नगर परिषद के पार्क में पौधा रोपण किया गया। जिसमें अमरूद, आंवला, जामुन, नींबू, लीची आदि के पौधे हैं। लोगों ने स्लोगन दिया कि, सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम। इस दौरान लोगों को अपने नाम शहर में एक पेड़ लगाने का सुझाव दिया गया है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कठिन एवं गंदे स्थलों की पहचान एवं समयबद्ध सफाई, प्रतिष्ठान, संस्थान एवं अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में सामान्य स्वच्छता अभियान, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच एवं कल्याणकारी कार्यक्रम, पर्यावरण अनुकूलन, शून्य अपशिष्ट उत्सव का आयोजन और अपशिष्ट से कलाकृति बनाने पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...