जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में प्रवेश करने वाले मालवाहक वाहनों से टोल टैक्स लेने का विरोध किया जाएगा। जुगसलाई रेट पेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार निकाय क्षेत्र में मालवाहक वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और अन्य निकाय क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले मालवाहक से शुल्क वसूला जाएगा। सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जमशेदपुर के नागरिक पहले ही दिनभर सड़क जाम से परेशान हैं। निकाय क्षेत्र के मुहाने पर मालवाहक को रोककर टोल टैक्स वसूलने से सड़क जाम और दुर्घटना की समस्या और बढ़ जाएगी। उन्होंने जुगसलाई, जेएनएसी, मानगो और आदित्यपुर क्षेत्र के सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों से अपील की कि वे स...