जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोकथाम के लिए औचक जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चार ठेला संचालक पर 200 रूपये जुर्माना किया गया और भविष्य में प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर नगर पालिका एक्ट के तहत केस करने की चेतावनी दी गई। नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा जांच करने से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मचा था। नगर परिषद के अनुसार धार्मिक एवं सामाजिक उत्सव में 120 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक कैरी बैग के उत्पादों का आयात,भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग दंडनीय अपराध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...