जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के पास शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर-7 काली मंदिर के पास रहने वाले कृष (19) और अभय (26) के रूप में हुई है। दोनों दोस्त थे और परिजनों के अनुसार, पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जानकारी के मुताबिक, जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप सड़क का एक हिस्सा बंद था, जबकि दूसरी ओर से वाहनों का आवागमन जारी था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और एक हाइवा से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर...