जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जुगसलाई के शिव घाट स्थित महाकालेश्वर मंदिर में तीन दिन के भीतर दूसरी बार चोरी की घटना से क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है। शनिवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर से शंकर भगवान का तांबे का नाग और त्रिशुल चोरी कर लिया। इससे पहले दो दिन पूर्व दानपेटी और पूजा के बर्तन भी चोरी हो चुके हैं। मंदिर समिति के सदस्य कमल भरतिया ने चोरी की सूचना जुगसलाई थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने मंदिर पहुंचकर जांच शुरू की। हालांकि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से चोरों की पहचान में कठिनाई हो रही है। रविवार देर शाम तक थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी किनारे दिनभर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, जो शाम होते ही श्मशान घाट और मंदिर क्षेत्र में सक्रिय हो जाते हैं। असामाजिक गतिविधियों के भय से कोई व...