मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नगर थाना के गोला बांध रोड दुर्गा स्थान के समीप चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मार कर दस लोगों को पकड़ा। मौके से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, चार्ट, कैलकुलेटर, 3740 रुपए आदि जब्त किया गया। एसडीपीओ नगर वन सुरेश कुमार को जुए के अड्डे की गुप्त सूचना मिली। उन्होंने नगर थानेदार कमलेश कुमार और दलबल के साथ वहां पर छापेमारी की, जिससे जुए के अड्डे पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेर कर 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। उसमें वह मकान मालिक भी शामिल है, जिसके घर में जुआ चल रहा था। तलाशी के दौरान वहां से नकदी सहित कई सामान जब्त किए गए। पुलिस के बयान पर एफआईआर की गई है। रविवार को सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...