अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को एसएसपी नीरज कुमार जादौन की ओर से सार्थक पहल की गई है। उन्होंने आम जनता की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9458224499 जारी किया है, जिसे एसएसपी खुद हैंडल करेंगे। एसएसपी ने कहा कि इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। इनमें गली, मोहल्लों व सड़कों में होने वाले अपराध जैसे जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध शराब की ब्रिकी के अलावा पुलिस कर्मियों द्वारा गलत व्यवहार करना, पैसों की मांग करने संबंधी शिकायत की जा सकती है। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह नंबर सूचना देने के लिए 24 घंटे सक्रिय रहेगा। सूचना देने वाले कॉलर का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सूचना पर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी। इसी नंबर पर व्हाट्सएप भी चलता रहेगा, जिससे फोटो और वीडियो भेज कर भी सूचना दी जा सकेगी। शिकाय...