फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 31 -- कायमगंज। कोतवाली पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 1350 रुपये बरामद किए हैं। उपनिरीक्षक मोहम्मद अय्यूब अपनी टीम के साथ पुल गालिब पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक नर्सिंग होम के सामने खाली जगह पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम वीरेंद्र निवासी सधवाड़ा, रंजीत निवासी चिलाका और दुर्गेश निवासी काजम खां बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...