आगरा, दिसम्बर 29 -- थाना पटियाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हार-जीत की बाजी लगाते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि रविवार की शाम को दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज दरियावगंज के पास जुआ खेलते हुए आरोपी जितेन्द्र अशोक, राजवीर, दामोदर निवासीगण थाना गांव दरियावगंज थाना पटियाली को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 1650 रुपये नकद व 52 ताश पत्ते बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...