आगरा, जून 17 -- अमांपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 11 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने जुआरियों से 4280 रुपये की नकदी, ताश गड्डी आदि बरामद की है। जुआरियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने बताया कि थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम मोहल्ला आंबेडकर नगर में एक घर में जुआ के अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने जुआ खेल रहे पुष्पेंद्र, भूदेव, रिंकू, चरन सिंह, राजाराम, प्रेमपाल सिंह निवासीगण आंबेडकर नगर, राजेंद्र निवासी गांधी नगर, तरुन, रमेश, मुशब्बर अली, सुनील कुमार निवासीगण मोहल्ला सुभाष नगर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...