आगरा, जनवरी 15 -- गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से 4550 रुपये की नकदी, ताश गड्डी आदि बरामद की है। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर गंजडुंडवारा राधेश्याम ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को जुआ खेलते हुए भुल्लन, रबी, अब्बू तालिब को कादरगंज बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...