कन्नौज, जनवरी 16 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बहवलपुर गांव में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे चार लोगों को दबोच लिया। पुलिस को उनके पास से 16 सौ रूपये की नगदी और ताश की गड्डी बरामद हुई। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि बहवलपुर चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह व दारोगा दयाशंकर पांडेय ने पुलिस टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर बहवलपुर में मंदिर के पास सड़क किनारे जुआं खेल रहे बहवलपुर गांव निवासी आदेश पुत्र मुन्नालाल, गोविंद पुत्र भैयालाल, श्यामकुमार पुत्र देवीदयाल व तुलाराम पुत्र शिवपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को फड़ से जहां 12 सौ रूपये की नगदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। वहीं पकड़े गए चारों लोगों से जामातलाशी में 400 रूपये की नगदी मिली। पुलिस ने चारों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्ता...