मैनपुरी, मई 28 -- शहर के अमन इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का बुधवार को समापन हो गया। विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर जुंबा डांस किया और अलग-अलग गतिविधियों में शामिल हुए। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने स्वीमिंग पूल का भी आनंद उठाया। मिक्की-माउस झूले पर बच्चे खूब उछल-कूद करते दिखे। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को गर्मी के मौसम में तरल पेय पदार्थ पीने की सलाह दी। समर कैंप के समापन पर बच्चों ने पेंटिंग की। इसके साथ ही इंडोर गेम के तहत कैरम, लूडो, शतरंज खेला। खो-खो और रस्सी कूद जैसे खेलों का भी आनंद लिया गया। संस्था प्रबंधक सुमन चौहान, निदेशक नितिन चौहान, चीफ मेंटोर सौरभ उपाध्याय ने समर कैंप के फायदे गिनाए। उन्होंने बच्चों से कहा कि गर्मी के मौसम में धूप से बचकर रहें और तली-भुनी चीजें बिल्कुल न खाएं। धूप में बाहर खेलने या घूमने न निकले। प्रधानाचार्...