देवरिया, जनवरी 22 -- बरहज/रुद्रपुर, हिन्दुस्तान टीम। बरहज व रुद्रपुर ब्लाक कार्यालय पर बुधवार को विकसित भारत-जी राम जी जनजागरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लोगों को जी राम जी योजना के लाभ और विशेषता के बारे में जानकारी दी गई। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान कहा कि जी राम जी योजना गांव और गरीबों के हित में मील का पत्थर साबित होगी, जिससे श्रमिकों और किसानों के जीवन में व्यापक बदलाव आएगा। कार्यशाला का उद्देश्य योजना को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी दें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। योजना को पहले की तुलना में व्यवहारिक, पारदर्शी और ...