उरई, दिसम्बर 26 -- आटा। जी राम जी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कदौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकबरपुर इटौरा में अस्पताल में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी गई और अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना से जोड़ने पर जोर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह ने बताया जी राम जी योजना के तहत अब 100 दिन नहीं, बल्कि 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा। कहा शासन का उद्देश्य ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि आजीविका सुदृढ़ हो और बाहर पलायन की मजबूरी खत्म हो। सीडीओ ने कहा योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्य न केवल रोजगार देंगे, बल्कि गांवों में स्थायी विकास कार्यों को भी गति देंगे। अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थिय...