बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- जी राम जी बिल का विरोध तेज, सीपीआई ने फूंका पुतला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में ही किया अनशन फोटो : शेखपुरा 02-शेखपुरा कलेक्ट्रेट के गेट पर सोमवार को पुतला फूंकते सीपीआई के कार्यकर्ता। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जी राम जी बिल का विरोध तेज हो गया है। विपक्षी दलों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और पीएम का पुतला फूंका। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में ही अनशन किया। सीपीआई के दर्जनों लोग जिला सचिव प्रभात पांडेय की अगुवाई में पार्टी कार्यालय से ही नारेबाजी करते हुए निकले और कलेक्ट्रेट गेट पर पीएम का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि मनरेगा में मजदूरों को काम की गारंटी थी। नये कानून में यह समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने नय...