बांदा, जनवरी 19 -- पैलानी। जसपुरा क्षेत्र के सिकहुला गांव में सोमवार को विकसित भारत जी-राम-जी जनजागरण अभियान के तहत कृषक-श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया। गांव के जानकी मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। सांसद ने गांव के बुजुर्ग एवं असहाय लोगों को 50 कंबल वितरित किए। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने मनरेगा को विकसित कर भारत जी राम जी योजना के रूप में आगे बढ़ाया है। अब गांव में 125 दिन तक रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, साहिब सिंह, राकेश सिंह, संतोष गुप्ता, लालबाबू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...