पलामू, जनवरी 10 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि मनरेगा की जगह लेने वाला विकसित भारत-गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी-जी राम जी) कानून देश में रामराज्य की स्थापना की नींव रखेगा। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौतरफा काम किया जा रहा है। कांग्रेस सहित प्रतिपक्ष की पार्टियों को जनता को भ्रम में डालने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। भाजपा भी जनता के बीच जाने और हकीकत बताने का प्रयास शुरू कर चुकी है। सांसद शनिवार को पलामू परिसदन में भाजपा के तीसरी निर्वाचित हुए अध्यक्ष अमित तिवारी, लोजपा-रामविलाश के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, आजसू के जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी, हम पार्टी के नेता भरत द्विवेदी के साथ प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे...