बक्सर, जनवरी 13 -- बोले आनंद ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले मजदूर रोजगार के लिए पलायन नहीं करें विपक्ष के स्तर से इस योजना को लेकर दुस्प्रचार फैलाया जा रहा है बक्सर, हमारे संवाददाता। विपक्ष लगातार विकास की योजनाओं को गलत तरीके से प्रचारित करता है। विकास के कार्य में राजनीति की जा रही है। गरीब मजदूरों के आर्थिक रूप से विकसित करने के लिए मनरेगा को बदलते हुए जी राम जी लाया गया है। जिससे अब सौ दिन के बजाये 125 दिन का गारंटी रोजगार मिल सके। उक्त बातें सदर विधायक आनंद मिश्र ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करता है। वहीं विपक्ष के स्तर से इसे लेकर दुस्प्रचार फैलाया जा रहा है। कहा कि इस योजना के तहत 125 दिनों का गारंटी रोजगार है। साथ ही 60 दिनों का ब्रेक दिया गया है। जिसमें वह अपना कार्य कर सके। फसल की कटाई, बु...