हल्द्वानी, जनवरी 16 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता भाजपा ने शुक्रवार को कमलुवागांजा स्थित बैंक्वेट हॉल में जी-रामजी विकसित भारत योजना-2005 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया। बतौर मुख्य वक्ता भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट ने कहा कि योजना ग्रामीणों के लिए रोजगार का आधार बनेगी। योजना में अब ग्रामीणों को 100 दिन के बजाए 125 दिन का रोजगार मुहैया कराया जाएगा। रुचि भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं को केन्द्र व राज्य सरकार की ग्रामीण रोजगार, आजीविका मिशन, महिला सशक्तिकरण व स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और हर नागरिक आत्मनिर्भर बन सके। केन्द्र की जी-रामजी विकसित भारत योजना इसमें मददगार साबित होगी। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि यह योजना ग्...