नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- जीटीवी पर फिर से पवित्र रिश्ता नाम का शो शुरू होने की खबर के बाद एकता कपूर का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। एकता ने इनडायरेक्टली अपना गुस्सा निकाला है लेकिन उनके मैसेज से समझ आ रहा है कि वह नए पवित्र रिश्ता की बात कर रही हैं। अपकमिंग शो में अबरार काजी और प्रियांशी यादव लीड रोल में होंगे। शो के प्रोड्यूसर अमन सचदेवा और डायरेक्टर सिद्धार्थ वंकार हैं। पढ़ें एकता ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है।एकता ने निकाला गुस्सा एकता ने पोस्ट में लिखा है जब आप एक IP (शायद उनका मतलब इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी से है) नहीं क्रिएट कर पाते तो दूसरे क्रिएटर की स्थापित प्रॉपर्टी का शोषण करने लगते हो। यह बहुत बुरे एथिक्स या दिमागी रूप से कंगालपनगी र या फिर दोनों की निशानी है। इसमें कुछ भी पवित्र नहीं है।क्या है दर्शकों का रिएक्शन एकता ने इस मैसेज म...